My life part 1

नमस्ते दोस्तो
एक कहानी राज की आपका स्वागत करता है
ये कहानी उस लड़के कि है जो उस गांव में पैदा हुआ  जहा पर कोई  बात कई दशको  बाद  पता  चलता  था
जैसे शहर में  कोइ घटना  1970 में हुआ तो गांव में 1985 तक लोगोको पता चले  फिर भीं इतना पीछे चलने के बाद भी  एक परिवार  थोड़ा  एडवांस  था कारन की उस  समय  में  उसके  नानाजी  गांव  के  मुखिया  थे  और  उस  फैमिली में बहुत  लंबे इंतेज़ार  के  बाद  किसी  लड़के   का जनम  हुवा  था  वो  भी  लड़का
पूरें  फैमिली  में  ओ  सबका  लाड़ला   था
 बचपन  बिल्कुल  राजकुमार  जैसें  एक  वजह  और  भी  था  अभी  तक  वो  उस  फैमिली  में  अकेला  वारिश  था  क्योकि   बड़े  पापा  कि  शादी  क़ो  कई  साल  बीत    गए  पर  उनकी  कोई  संतान  नहीं  थीं  दादी बूढ़ी हो  चुकी थी एक आस थी  की अपने पोते का मुँह देख लूँ   इसी आस के साथ जी रही थी दादाजी उस समय  चल बसे   जब 2  बेटे और 2 बेटियों की शादी हुयी अब   एक बूढ़ी दादी अकेले प्यार को तरस रही थी तीन बेटे थे और तीन बेटी होने बाद भी अकेले कुटिया में रहती थी वजह वही सास बहू की लड़ाई कुछ दिन दूसरे बेटे के साथ रही तीसरे बेटे और बेटी की शादी के बाद पंचायत ने अकेले रहने कह दिया क्योकि कुछ दिन बाद आपस में तालमेल कुछ ज्यादा बिगड़ गया
भगवान नें दादी के मन और पीड़ा को देखते हुये पुकार सुनी और 10 साल बाद दूसरे बेटे के घर एक लड़के ने जन्म लिया दादी अन्तिम चरण में थी जैसे  आस पूरी हो और सकून से स्वर्ग जा सके भगवान ने दादी पोते का साथ 2 या 3 साल ही रखा इस बीच दादी ने पोते को बहुत प्यार दिया   दादी भी ऐसे स्वर्ग गयी जैसे कोई फरिस्ता कुछ लिए . .... .

दोस्तों आप साथ बनाये रखे

आगे क्या हुआ जाने


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ