Village boy story part 5

                     नमस्कार दोस्तों
कैसे है चलो आगे बढ़ते है उम्मीद है आप पूरा  पढ़ चुके होंगे राज की प्राइमरी शिक्षा तो हो गयी अब आगे जैसे मिडल में  एड्मिशन हुआ कुछ नया सा हुआ क्योकि गांव में सिर्फ प्राइमरी स्कूल था मिडल स्कूल के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता मिडल स्कूल कही कही होता था उसे खोलने का क्या नियम होता है मुझे नहीं पता शायद ये भी राजनीति हो पर सभी गांव में पुरी पढ़ाई नहीं होती गांव मेँ पढ़ायी का लेवल बढ़ने के साथ आपको शहर की तरफ बढ़ना जरुरी होता   था


   राज मिडिल की पढ़ाई के लिए गांव से कुछ दूर जाने लगा
इसमें भी एक नियम है स्टूडेंट अपनी सुविधा, स्कूल की पढ़ाई का स्तर देख कर एडमिशन लेते प्राइमरी सबके लिए बराबर था की गांव स्कूल ही जाना है  प्राइमरी में जो पास हुए थे कुछ राज के साथ आ गए कुछ दूसरे स्कूल  में चले गए राज के लिए नयी जगह थी उसे एक बार फिर पहचान बनाना था क्योकि अब उसके साथ जो बच्चे थे वो भी अलग अलग गांव से थे और सबकी पहचान उनका नंबर और परसेंटेज होता था राज का तो आपको पता है क्या था और क्या हुआ उसके साथ   
🔙




राज ने अपने आप को साबित कर दिया एक साल मे वहा पर भी सबसे ज्यादा नंबर लाकर ओर अपनी पहचान भी बना ली क्योंकि सुरुवात मे राज नंबर के हिसाब से ऐसे ही था नार्मल

दोस्तो आगे नेक्स्ट टाइम
https://youtu.be/Ysh2jYbZyL8

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ