How to create account in talkfever indian social media updated on August 2018
Talkfever क्या है ?
टॉकफीवर भारत का प्रथम सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, यह facebook की तरह ही चलता है बस इसमें सुविधाऐ ज्यादा है और यह पूरी तरह youtube की भांति ही मोनेटाइज है, यदि यंहा कोई फ्रेंड्स नेटवर्क बनाता है तो उसको 24प्रकार की लॉयल्टी भी मिलती है।
Talkfever पर अकाउंट कैसे बनाये?
सबसे पहले आपको अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र में talkfever.in टाइप करना होगा
या फिर play store से talkfever की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी
फिर आपको Register पर क्लिक करना होगा
अब आपको आपके अपलाइन फ्रेंड्स की reference आईडी डालनी होती है। आपके अपलाइन का username ही उसकी रेफर आईडी होती है

यदि आपका कोई भी अपलाइन मित्र नहीं हो तो आप हमारी भी reference आईडी rbasena डाल सकते है
Reference आईडी डालने के बाद register बटन पर क्लिक करें अब आपके सामने Registration फार्म खुलेगा
अब जाने Referral link से ज्वाइन करने का तरीका
यदि आपको किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म facebook/whatsapp/youtube/Instagram/LinkedIn से किसी का रेफर लिंक मििला या फिर किसी दोस्त ने भेजा हो तो आप सीधे ही उस लिंक पर click करके भी ज्वाइन कर सकते हो
रेफर लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे स्क्रोल करना होता है
नीचे स्क्रोल करने पर आपके अपलाइन फ्रेंड्स की डिटेल्स दिखाई देगी
जैसे ही आप क्लिक करते हो तो आपके सामने Registration फार्म खुलता है, फार्म को आपको पूरा भरना होता है।
ध्यान रहे एक मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी/आईपी एड्रेस से talkfever में केवल एक ही अकाउंट बनता है
अब आपको यूज़रनेम और पासवर्ड बनाना होता है यूज़रनेम कुछ यूनिक शब्द डालने पर ही बनेगा
जैसे- talkmoney, incometalk या फिर आपका कोई पर्सनल शब्द भी आप डाल सकते हो
OTP डालने के बाद हम submit बटन पर क्लिक करते है तो कंपनी हमारी मेल आईडी पर एक verification मेल भेजती है ।
भेजे गए मेल को ओपन करके हम लिंक पर क्लिक करते है तो हमारा अकाउंट वेरिफिकेशन हो जाता है तथा साथ ही हमारा अकाउंट भी बन जाता है अब हम अपने अकाउंट को login करके यूज़ कर सकते है
अब आप वापिस ब्राउज़र में talkfever.in टाइप करके लॉगिन पर क्लिक करेंगें
अब आपको अपना username password डाल करके लॉगिन पर क्लिक करना होगा
बधाई हो आप भारतीय फेसबुक talkfever के सदस्य बन गए हो तथा आप लाइफ टाइम इसकी सेवाओं को फ्री में यूज़ कर सकते है
अब आपको मेनुबार पर क्लीक करना है
इसके बाद आपको dashbord पर क्लिक करके अपना सेक्युरिटी पासवर्ड भी बनाना होगा चाहो तो आप अपने लॉगिन पासवर्ड को दो बार डालकर इसे ही सेकुरिटी पासवर्ड भी बना सकते हो
लेकिन यदि आप इस प्लेटफार्म से लाखो रूपये महीने का कमाना चाहते हो तो आपको ज्यादा से ज्यादा दोस्तों को अपने रेफर लिंक से ज्वाइन करवाना होगा और
आपका रेफ़र लिंक आपको invite के अंदर मिलेगा
Invite पर क्लिक करने के बाद स्क्रोल डाउन करना होता है
जितने ज्यादा लोग आपको ज्वाइन करेंगे उतनी ही बड़ी आपकी इनकम होगी, तो दोस्तों जुट जाओ ,
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें
*National core team member Talkfever*
*Mr. jhandu lal-9303389202*
*Team Eco-Freedom 31000+*
Post a Comment
0 Comments
Thank you for comments