How to download cowin covid-19 app and how to register 18+ for vaccination
दोस्तो आपको पता है सरकार ने ये एलान कर दिया है कि भारत मे कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण में सभी 18 साल से ऊपर को 1 मई से वेक्सीन लगना शुरू हो जाएगा इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी और ट्रेनिंग शुरू हो गई हैं।
ऐसे में आपकों मन में बहुत सवाल होंगे - मुझे और अपने परिवार को क्या करना होगा वेक्सीन लगाने के लिए ?
इसका जवाब यहाँ पर बताया जा रहा है आप ध्यान से पढ़ें
दोस्तो सरकार ने वेक्सीन लगाने का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है और इसका प्रचार प्रसार भी कर रहा है हम आपको बताते है कि कोरोना की वैक्सीन लगाने आपको क्या करना हैं
अभी इन तीन तरीको से आप covid-19 vaccin लगा सकते हैं-
1.Cowin app और वेबसाइट के द्वारा रेजिस्ट्रेशन कर
2. आरोग्य सेतु app के द्वारा रेजिस्ट्रेशन कर
3. Csc कॉमन सर्विस सेंटर पर रेजिस्ट्रेशन करवा कर
vaccination रेजिस्ट्रेशन करने से पहले निम्न दस्तावेज तैयार रखें-
मोबाइल नंबर
फ़ोटो id प्रूफ
मोबाइल नंबर डालने से पहले याद रखें मोबाईल नम्बर खुद का हो और चालू हो उसमे कॉल , massage आता जाता हो
और फ़ोटो id प्रूफ में सरकार से मान्यता प्राप्त जैसे आधार , driving liecense, वोटर id, कार्ड दे सकते है जिसमे फ़ोटो, जन्म तारीख़, और एड्रेस लिखा हो
Cowin app से covid19 वैक्सीनेशन रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस-
सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाए और सर्च बार मे co-win vaccinator app लिखकर सर्च बटन दबाये
आपको cowin अप्प दिख जाएगा उसे इनस्टॉल कर ले
इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें
लॉगिन using otp कर क्लिक करे अब अपना मोबाइल नंबर डाले और गेट otp पर क्लिक करे
Otp आने पर एंटर otp वाली जगह पर otp डाल दें
आपका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा वहा आप अपनी पूरी जानकारी भर दे
फिर रेजिस्ट्रेशन पर क्लिक कीजिए और आधार नम्बर, और आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्टर पर क्लिक करें
आपको रेजिस्ट्रेशन रेफरेन्स id sms से मिल जाएगा
आप अपने पसंद से टाइम और जगह को सेलेक्ट कर अपनी बुकिंग को confirm करें
अब आप बुकिंग id लेकर सेंटर जाकर वैक्सीन लगवा सकते है
इसी तरह से cowin वेबसाइट पर भी vaccination के लिए रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
Csc सेंटर पर रेजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना चालू मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लेकर जाना है इसी तरह वहाँ पर भी आपका रेजिस्ट्रेशन हो जाएगा किसी समस्या हेतु हमे व्हाट्सएप करे WhatsApp
Co-WIN is a platform for the citizens of India to Register for COVID-19 vaccination and schedule their vaccination slots at the nearest vaccination centers.
यह भारत का national हेल्थ पोर्टल app है जिसे अब तक 10 lac+ लोगो ने डाऊनलोड किया है ये प्ले स्टोर टॉप फ़्री हेल्थ और फिटनेस categary में #1 पोज़िशन पर बना हुआ है|
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
Thank you for comments