Csc kisan credit card scheme, Apply kcc online

Csc kisan credit card scheme

सभी किसान भाइयों जिनका pm किसान सम्मान निधी का पैसा आया हैं
 सभी का किसान क्रेडिट कार्ड kcc बनना है
किसान क्रेडिट का इस्तेमाल आप किसी दुकान पर खरीददारी करने के लिए कर सकते हैं|
आप आसानी से खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि खरीद सकते हैं|
साथ ही आप कार्ड की सहायता से ATM से पैसा भी निकाल सकते हैं|
आप अपनी ज़रुरत के अनुसार कितनी बार भी पैसा निकाल सकते हैं| मान लिए आपके कार्ड की लिमिट 2 लाख रुपये है| आप दो बार 50-50 हज़ार रुपये का खर्चा अपने कार्ड पर किया| उसके बाद आपने पूरे पैसे का भुगतान कुछ दिनों बाद कर दिया| इसके बाद आप फिर से 2 लाख रुपये तक अपने कार्ड पर खर्च कर सकते हैं| और ऐसा आप कितनी बार भी कर सकते हैं|
आप अपनी फसल के पैदवार के लिए खर्चा करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का इस्तेमाल कर सकते हैं| फसल बेचने के बाद लोन या बकाया राशि का भुगतान कर सकते हैं|
आपको हर वर्ष लोन के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है|और किसी से उधार भी नहीं लेना पड़ेगा 

दस्तावेज साथ लाये
1 बैंक पासबुक
2 आधार कार्ड
3 भूमि संबंधित कागज

दिए गए सवालों की सही जानकारी दे यदि हाँ है तो document साथ लाए
PMJJY प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
330 rs कटता है
PMBSY प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 12rsकटता है
पहले से kcc बना है
किसी बैंक से कभी लोन लिया है
लोगों को भी बताये

सम्पर्क करे  common service center miriya
या अपने गावों में केम्प लगवा सकते हैं हमे फोन करे

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड

Kisan Credit Card scheme: पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हर कृषक को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, बिना गारंटी मिलेंगे 1 लाख 60 हजार रुपये
 किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक स्कीम है

kisan credit card


किसानों को अलग-अलग समय पर आर्थिक सहायता (financial aid) की जरूरत होती है।  तो वो ले सकते है .
KCC की नीवं इसलिए रखी गयी ताकि किसान खेती में काम आने वाला सामान जैसे बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि खरीद सकें व खेती से जुड़े खर्चों के लिए पैसा निकाल सकें

Kisan Credit scheme to farmers: किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को इस स्कीम से जोड़े जाने पर बैंकों के पास उन्हें न जोड़ने का कोई बहाना नहीं होगा। यही नहीं यह भी सुनिश्चित हो सकेगा कि जरूरतमंद किसानों तक ही किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ पहुंचे और अपना आय बड़ा सके क्योकि pm का सपना है २०२२ तक हर किसान आय दोगुनी हो .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ