मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे, gmail kaise bheje, gmail kya hai
दोस्तों सब हमारे पास होते हुए भी हम इसका उपयोग एव फायदे से वंचित रह जाते है | आज के इस दौर में सबके पास इन्टरनेट एक्टिव मोबाइल phone है, हम whatsapp, youtube का उपयोग भी करते है पर ईमेल उपयोग करना नहीं आता चलो आज पुरे स्टेप आपको बताता हु.
1. 1. सबसे पहले अपने मोबाइल या
कंप्यूटर का नेट या डाटा ऑन यानि चालू करना है अथवा किसी दुसरे से wifi से कनेक्ट
करना है मलतब आपको किसी तरह इन्टरनेट से जुड़ना है
2. 2. नेट चालू होने या कनेक्ट होने के बाद आपके मोबाइल पर उपलब्ध apps
या एप्लीकेशन के notification या अलर्ट या मेसेज आना शुरू हो जायेगा अथवा आप इन्टरनेट से कुछ सर्च भी कर
सकते है
1. 3. दोस्तों हर मोबाइल पर इन्टरनेट उपयोग हेतु google क्रोम, youtube, ईमेल या gmail जैसे एप्लीकेशन पहले से डले या इनस्टॉल होते है इनको सिस्टम सॉफ्टवेर भी कहते है1. दोस्तों हर मोबाइल पर इन्टरनेट उपयोग हेतु google क्रोम, youtube, ईमेल या gmail जैसे एप्लीकेशन पहले से डले या इनस्टॉल होते है इनको सिस्टम सॉफ्टवेर भी कहते है
1. अब आपको ईमेल भेजने के लिए ईमेल id चाहिए ये इन्टरनेट से फ्री में बन जाता है हम जहा से id बनाते है उन्हें ईमेल सर्विस प्रोवाइडर कहते है जैसे फ्री वाले में gmail, याहू मेल, आदि. दोस्तों अगर आप प्ले स्टोर से एप्लीकेशन इंस्टाल करते है इसका मतलब आपका gmail की id बनी हुयी है अब कैसे भेजना है यह देखे
A. अब आपको अपने मोबाइल से
gmail या ईमेल एप्लीकेशन को ओपन करना है पहली बार खोलने पर कुछ टर्म एव कंडीशन को
ओके करना है
1.
gmail खोलने पर इनबॉक्स में
कुछ मसेज दिखाई देते है और मेनू दिखता है
2.
निचे की तरफ एक प्लस का
निशान दिखाई देता है
3.
उसे क्लिक करने से कंपोज़ का
पेज खुल जाता है उस पेज लिंक सेंड आदि बटन होते है
4.
अब फ्रॉम में आपका ईमेल id
दिख रहा होगा
5.
To में भेजने वाले का ईमेल id डाले ध्यान
रहे ईमेल id जैसा दिया गया है उसी तरह same to same बिना
स्पेस, गैप दिए बिना ही डाले
6. ईमेल id बड़ी सावधानी से लिखे जैसा का वैसा अपने से कुछ भी चेंज ना करे आप दुबारा id चेक करे या पूछ ले
8.
कंपोज़ ईमेल बॉक्स में काम
अथवा ईमेल के मकसद या कोई फोटो डॉक्यूमेंट भेज रहे हो तो उसके बारे में लिखे
9.
फाइल attach जोड़ने हेतु एक
लिंक बटन होता है उस पर क्लिक करे उसे attach फाइल बटन भी कहते है
10.
उस बटन को क्लिक कर अपने
पसंद का या फाइल को चुनकर भेजने वाली फोटो फाइल को सेलेक्ट कर ले ओके कर दे
11.
सब चेक कर सेंड अथवा भेजे
पर क्लिक कर दे
12.
अपना मेनू पर जाकर सेंट वाले
आप्शन पर चेक कर ले
आप अपने डॉक्यूमेंट, फाइल, फोटो, आदि को डायरेक्ट सेलेक्ट कर सेंड, शेयर, फ्रॉम ईमेल,(gmail ) का उपयोग कर ईमेल भेज सकते है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
Thank you for comments