Ruk Jana Nahi Yojna Part 1 Exam 2020

 Ruk Jana Nahi Yojna Part 1 Exam 2020

*Ruk Jana Nahi Yojna Part 1 Exam 2020 : "रुक जाना नहीं योजना प्रथम चरण परीक्षा 2020" परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ* रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के 10वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके अंतर्गत वे छात्र भाग लेते हैं जो रेगुलर रूप से स्कूल नहीं जा पाते। इस परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड करवाता है। यह परीक्षा वर्ष में 2 बार आयोजित की जाती है।
MP Board की वर्ष 2020 की कक्षा 10 वी के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ ही अनुपस्थित रहे विद्यार्थी रुक जाना नहीं योजना परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ruk jana nahi yojana


👉 *रुक जाना नहीं योजना की जानकारी* 

“रुक जाना नहीं” योजना  वर्ष 2016 से प्रारम्भ की गई. इस योजना में माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को म. प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद् भोपाल (MPOpen School Board)  द्वारा पुनः अवसर दिया जाता है. इस योजना में अब तक 2,00,000 से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर लाभान्वित हुए हैं. रुक जाना नहीं योजना की सफलता को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए शासन निर्देशानुसार इसे निरंतर किया गया है.

👉 *“Ruk Jana Nahi Yojna – 2020” - कौन - कौन विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं?* 

रुक जाना नहीं योजना  को इस वर्ष भी जारी रखा गया है. इसमें MP Board की वर्ष 2019-20 की कक्षा 10 वी के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ ही अनुपस्थित रहे विद्यार्थी  भी  आवेदन कर सकते है.

Online पंजीयन - ऑनलाइन आवेदन हेतु कक्षा 10 वी (MP Board) का रोल नम्बर दर्ज करना होगा.  योजनान्तर्गत पात्र विद्यार्थी mponline कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा हेतु पंजीयन करा सकते हैं.

👉 *Ruk Jana Nahi Yojana आवेदन की तिथि* 

🔸ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – *05/07/2020* 

🔸ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – *14/07/2020*

https://mpsos.mponline.gov.in/#/rjnyform


*मस्करे ऑनलाइन सेंटर लांजी*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ